शुद्ध के लिए युद्ध -

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 G -2 आने वाले वर्ष के नेतृत्व वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर फर्स्ट लायन डॉ आरके चौरसिया साहब के नेतृत्व में शुद्ध के लिए युद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध जागरूकता रैली का आयोजन मध्यप्रदेश शासन व अन्य के साथ आयोजित किया गया जिसमें लायन  डॉक्टर आरके चौरसिया 1VDG, लायन दिलीप धारीवाल VDG 2, लायन जेपीएस जोहर लायन अशोक सिंह लायन टी एस बावल,लायन मोहन अग्रवाल, लायन किरण वाधवानी, लायन विनोद नायर लायन ,मनीष बंसल  लायन संजय वर्मा एवं अनेक लायन साथी रोशनपुरा चौराहे से लाल परेड ग्राउंड तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे इस रैली में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भोपाल कलेक्टर ,कमिश्नर एवं अन्य पदाधिकारी व राजनेताओं जनता के साथ इस रैली में उपस्थित रहे